तिलक क्यों लगाते है ?


तिलक , त्रिपुंड्र , टीका और बिंदिया आदि का सम्बन्ध मस्तिष्क से है । इसीलिए तिलकादि मस्तक ( ललाट ) के मध्य भाग में लगाएं जाते हैं । कठोपनिषद् में तिलक लगाने के सम्बन्ध में बताया गया है कि मस्तक के ठीक मध्य एक प्रमुख नाड़ी सुषुम्ना है ।


        इसी नाड़ी से ऊर्ध्वगतीय मोक्ष मार्ग निकलता है । अन्य नाड़ियां निकलने के बाद प्राय : शरीर में चारों ओर फैल जाती हैं , जबकि सुषुम्ना का मार्ग ऊर्ध्व की ओर ही रहता है । प्रत्येक व्यक्ति के मस्तक पर सुषुम्ना नाड़ी का ऊर्ध्व भाग एक गहरी रेखा के रूप में दिखाई देता है । सुषुम्ना नाड़ी को केंद्र में मानकर ही भृकुटि और ललाट के मध्य भाग में तिलक लगाया जाता है । तिलक किए बिना स्नान , होम , तप , देव - पूजन , पितृकर्म और दान आदि पुण्य कर्मों का फल भी व्यर्थ हो जाता है । 


 ब्रह्मवैवर्त पुराण के ब्रह्मपर्व के 26 वें श्लोक में कहा गया है-

 स्नानं दानं तपो होमो देवतां पितृकार्ये च । 
तत्सर्वं निष्फलं याति ललाटे तिलकं विना । 


ब्राह्मणास्तिलकं कृत्वा कुर्यात् संध्यान् तर्पयम् ॥

 स्कंद पुराण में तो यह भी बताया गया कि किस उंगली से तिलक लगाने से क्या फल मिलता है यथा-

अनमिका शांतिदा प्रोक्ता मध्यामायुष्कारी भवेत् । 
अंगुष्ठः पुष्टिदः प्रोक्ता तर्जनी मोक्षदायनी ।। 

अर्थात् अनामिका से तिलक लगाने से शांति , मध्यमा से आयु , अंगूठे से स्वास्थ्य व तर्जनी से तिलक लगाने पर मोक्ष मिलता है । 

       भौंहों के मध्य में आज्ञाचक्र की स्थिति मानी गई है और इस स्थान पर तिलक आदि धारण करने पर यह चक्र जागृत होने लगता है । फलतः मस्तिष्क की क्रियाशीलता और अंतर्मन की संवेदनशीलता में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हो जाती है । भिन्न - भिन्न देवी - देवताओं के उपासक धर्मकृत्य के समय अलग - अलग प्रकार के तिलक धारण करते हैं । 

तिलक रहस्य में कहा गया है -

ब्रह्मा को बड़पत्र जो कहिए , विष्णु को दो फाड़ । 
शक्ति की दो बिन्दु कहिए , महादेव की आड़ ॥ 

ब्रह्मा के उपासक तीन उंगलियों से , विष्णु के उपासक दो पतली रेखाओं के रूप में ऊर्ध्व तिलक लगाते हैं । शक्ति के उपासक दो बिन्दी ( शिव - शक्ति ) के रूप में तिलक करते हैं । भगवान शिव के उपासक त्रिपुंड्र ( आड़ी तीन रेखाओं ) के रूप में तिलक लगाते हैं । 


           तिलक धारण से मस्तिष्क में शान्ति और शीतलता का अनुभव होता है तथा बीटाएंडोरफिन और सेराटोनिन नामक रसायनों का स्राव सन्तुलित मात्रा में होने लगता है । इन रसायनों की कमी से उदासीनता और निराशा के भाव पनपने लगते हैं । चंदन का तिलक लगाने से मस्तिष्क में तरो - ताजगी आती है और ज्ञान - तन्तुओं की क्रियाशीलता को बढ़ाती है । कुमकुम का तिलक तेजस्विता बढ़ाता है । मिट्टी के तिलक से संक्रामक कीटाणुओं से मुक्ति मिलती है । इसी प्रकार भस्म शीश पर धारण करने से सौभाग्य वृद्धि होती है ।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

आपके प्रोसहन हेतु धन्यवाद हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं एवं हमारा पर्यास है की ऐसी ही महत्वपूर्ण एवं शास्त्रों में लिखित सटीक जानकारी हम आप तक पहुंचाएं एवं आप भी हमारे नियमित पाठक बने रहें !

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकालभैरवाष्टकम् अथवा तीक्ष्णदंष्ट्रकालभैरवाष्टकम् ॥

वानप्रस्थ आश्रम

जानिए पूजा पाठ से पूर्व स्नान करना अनिवार्य क्यों ?