जानिए क्या हैं होलिका दहन का शुभ मुहूर्त?



फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है।

यह पूर्णिमा भद्रा रहित प्रदोषकाल को व्याप्त करती हो।

 दुर्गा भवानी ज्योतिष केंद्र के माध्यम से ज्योतिषाचार्य जितेन्द्र सकलानी जी के द्वारा वाणी भूषण पंचांग के  अनुसार -

संवत् 2075 फाल्गुन शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिनांक 20/03/2019 को प्रदोष व्यापिनी है। इस दिन प्रदोष में भद्रा भी विद्यमान है। यह भद्रा मृत्यु लोक की है। अत: पूर्ण रूप से वर्जित है। शास्त्रकारों का मत है, भद्रा की व्याप्ति प्रदोषपर्यंत रहने पर भद्रा उपरान्त होलिका दहन करना श्रेयस्कर है। इस दिन भद्रा का पुच्छ काल सूर्यास्त से पूर्व प्राप्त होने से होलिका दहन के लिए यह समय उचित नहीं हो सकता।

अत: भद्रा की समाप्ति रात्रि 09:01 के बाद ही होलिका दहन होना चाहिए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

महाकालभैरवाष्टकम् अथवा तीक्ष्णदंष्ट्रकालभैरवाष्टकम् ॥

व्यापार बाधाओं को दूर करने तथा व्यापार वृद्धि के ७ अचूक उपाए

शीघ्र रोग मुक्ति के ७ अचूक उपाए