कर्णवेधा संस्कार क्यों ?
यह संस्कार 6 से 16 वें मास तक या विषम वर्षों में कुल की परंपरा के अनुसार उचित आयु में किया जाता है । इसे स्त्री – पुरुषों में पूर्ण स्त्रीत्व एवं पुरुषत्व की प्राप्ति के उद्देश्य से कराया जाता है । क्योंकि हमारे शास्त्रों में कर्णवेध रहित पुरुष को श्राद्ध का अधिकारी नहीं माना जाता ।
ब्राह्मण और वैश्य का चांदी की सुई से , शूद्र का लोहे की सुई से तथा क्षत्रिय और संपन्न पुरुषों का सोने की सुई से कर्णवेध करने का विधान है । शुभ समय में , पवित्र स्थान पर बैठकर देवताओं का पूजन करने के बाद सूर्य के सामने बालक या बालिका के कानों को निम्न मंत्र द्वारा अभिमंत्रित किया जाता है —-
भद्रं कर्णेभिः शृणुयाम देवा भद्रं पश्येमाक्षभिर्यजत्राः ।
स्थिरैरंगैस्तुष्टुवां सस्तनूभिर्व्यशेमहि देवहितं यदायुः । । ( यजुर्वेद 25 / 21 )
फिर बालक के दाएं कान में पहले और बाएं कान में बाद में सुई से छेद करके कुंडल पहनाएं । बालिका के पहले बाएं कान में , फिर दाएं कान में छेद करके तथा बाएं नाक में भी छेद करके आभूषण पहनाने का विधान है ।
मस्तिष्क के दोनों भागों को विद्युत के प्रभावों से प्रभावी बनाने के लिए नाक और कान में छिद्र करके सोना पहनना लाभकारी माना गया है । नाक में नथुनी पहनने से । नासिका संबंधी रोग नहीं होते और सर्दी – खांसी से आराम मिलता है । जबकि कानों में सोने की बालियां या झुमके आदि पहनने से स्त्रियों में मासिक धर्म नियमित रहता है । और हिस्टीरिया रोग में भी लाभ मिलता है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
आपके प्रोसहन हेतु धन्यवाद हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं एवं हमारा पर्यास है की ऐसी ही महत्वपूर्ण एवं शास्त्रों में लिखित सटीक जानकारी हम आप तक पहुंचाएं एवं आप भी हमारे नियमित पाठक बने रहें !